ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स

नमस्कार , क्या आप भजन ढूंढ रहे है ? अगर हां ! तो आप एक दम सही वेबसाइट पर आये है , ये वेबसाइट हमने उन सभी भक्तो के लिए बनाई है जो भजन , आरती सुनते रहते है

आओ बिना समय गवाए हम देखते है ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स

om jai jagdish hare aarti, hindi aartiya ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स

~ आरती जय जगदीश हरे ~

ॐ जय जगदीश हरे ,
स्वामी जय जगदीश हरे ।
भक्तजनों के संकट ,
क्षण में दूर करे । । ॐ . . .


जो ध्यावे फल पावे ,
दुखविन से मन का ।
सुख संपत्ति घर आवे ,
कष्ट मिटे तन का । । ॐ . . .


मात – पिता तुम मेरे ,
शरण गहूं मैं किसकी । 
तुम बिन और न दूजा ,
आस करूं जिसकी । । ॐ . . .


तुम पूरण परमात्मा ,
तुम अंतर्यामी । 
पारब्रह्म परमेश्वर ,
तुम सबके स्वामी । । ॐ . . .


तूम करुणा के सागर ,
तुम पालन कर्ता । 
मैं मूरख खल कामी ,
कृपा करो भर्ता । । ॐ . . .


तुम हो एक अगोचर ,
सबके प्राणपती । 
किस विधि मिलू दयामय ,
तुमको मैं कुमती । । ॐ . . .


दीनबंधु दुखहर्ता ,
तुम रक्षक मेरे ।
करुणा हस्त बढ़ाओ ,
द्वार पड़ा तेरे । । ॐ . . .


विषम विकार मिटाओ ,
पाप हरो देवा । 
श्रद्वा भक्ति बढ़ाओ ,
संतन की सेवा । । ॐ . . .


श्री जगदीश जी की आरति ,
जो कोई नर गावे । 
कहत शिवानंद स्वामी, 
सुख संपति पावे । । ॐ . . .


आशा है आपको हमारी मेहनत पसंद आई होगी , अगर आपको लगता है की हमने अच्छा काम किया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों या परिवार वालो के साथ शेयर करो जो ओम जय जगदीश हरे लिरिक्स की तलाश में है। ऐसे ही दूसरे भजन lyrics पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट में दिए गए सर्च बॉक्स का उपयोग कर सकते है , यदि आपको किसी भजन के लिरिक्स नहीं मिले तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *