जय पार्वती माता आरती लिरिक्स
नमस्कार , क्या आप भजन ढूंढ रहे है ? अगर हां ! तो आप एक दम सही वेबसाइट पर आये है , ये वेबसाइट हमने उन सभी भक्तो के लिए बनाई है जो भजन , आरती सुनते रहते है
आओ बिना समय गवाए हम देखते है जय पार्वती माता आरती लिरिक्स
~ जय पार्वती माता ~
जय पार्वती माता , मैया जय पार्वती माता ,
ब्रह्म सनातन देवी , शुभ फल की दाता । ॐ जय . . . . . .
अरिकल पद्म विनासनि , जय सेवक त्राता ,
जग जीवन जगदंबा , हरिहर गुण गाता । ॐ जय . . . . . .
सिंह को वाहन साजे , कण्डल है साथा ,
देव वधू जहं गावत , नृत्य करत ता था । ॐ जय . . .
सतयुग शील सुसंदर , नाम सति कहलाता ,
हेमांचल घर जन्मी , सखियन रंगराता । ॐ जय . . . . . .
शंभ निशुंभ विदारे , हेमांचल स्याता ,
सहस भुजा तनु धरिके , चक्र लियो हाथा । ॐ जय . . . . . .
सृष्टि रूप तू ही जननी , शिव संग रंगराता ,
नंदी भंगी बीन लही , सारा मदमाता । ॐ जय . . . . . .
देवन अरज करत हम , चित को लाता ,
गावत दे दे ताली , मन में रंगराता । ॐ जय . . . . . .
श्री प्रताप आरती मैया की , जो कोई गाता ,
सदा सुखी नित रहता , सुख संपति पाता । ॐ जय . . . . . .
आरती :- जय पार्वती माता |
गायिका :- संजीवनी |
लेबल :- राजस्थानी भजन |
Read Also:- आरती श्री लक्ष्मी जी की
Read Also:- हनुमान चालीसा
आशा है आपको हमारी मेहनत पसंद आई होगी , अगर आपको लगता है की हमने अच्छा काम किया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों या परिवार वालो के साथ शेयर करो जो जय पार्वती माता आरती लिरिक्स की तलाश में है। ऐसे ही दूसरे भजन lyrics पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट में दिए गए सर्च बॉक्स का उपयोग कर सकते है , यदि आपको किसी भजन के लिरिक्स नहीं मिले तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है। धन्यवाद